छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जालना स्थित राकांपा कार्यालय में आग लगाने की कोशिश की

छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जालना स्थित राकांपा कार्यालय में आग लगाने की कोशिश की

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 05:25 PM IST

जालना, 21 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के छावा संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने जालना स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यालय में कथित तौर पर आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

लातूर में राकांपा कार्यकर्ताओं और छावा संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के कुछ घंटे बाद यह आगजनी हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि राकांपा के कार्यालय में रविवार देर रात आग लगाने का प्रयास करने के आरोप में छावा संगठन के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी रात करीब 11 बजे राकांपा कार्यालय में पेट्रोल की एक बोतल लेकर पहुंचे थे और उन्होंने कार्यालय के शटर पर पेट्रोल डाला और इसमें आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों के समय पर हस्तक्षेप किए जाने के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के खिलाफ भी नारे लगाए।

राकांपा कार्यकर्ताओं ने छावा संगठन के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने लातूर में तटकरे के संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनसे झगड़ा किया और उनके सामने ताश के पत्ते फेंके। वे कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।

हाल ही में, कोकाटे का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वह विधान परिषद के सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर रमी गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

राकांपा की जालना इकाई के अध्यक्ष अरविंद चव्हाण ने आगजनी की कोशिश की निंदा की और ज़िला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर ज़िम्मेदार लोगों की गिरफ़्तारी की मांग की।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश