अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत : बिसरा नमूने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए भेजा गया

अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत : बिसरा नमूने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए भेजा गया

अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत : बिसरा नमूने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए भेजा गया
Modified Date: June 3, 2023 / 08:02 pm IST
Published Date: June 3, 2023 8:02 pm IST

मुंबई, तीन जून (भाषा) मुंबई पुलिस के अनुसार अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उनके विसरा नमूने और लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए कलिना फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को उक्त जानकारी दी।

अभिनेता का शव 22 मई को उनके आवास से मिला था। पेशे से मॉडल और ‘कास्टिंग कोऑर्डिनेटर’ राजपूत का शव ओशिवारा स्थित उनके मकान के बाथरूम में मिला था। अभिनेता की घरेलू सहायिका ने पुलिस को बताया कि घटना के दो-तीन दिन पहले से वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘चूंकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, इसलिए हमने विसरा नमूने और लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कलिना एफएसएल भेजने का फैसला लिया है। हम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।’’

 ⁠

पुलिस के अनुसार फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में