अभिनेता दीपक तिजोरी ने तीन लोगों पर 2.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज

अभिनेता दीपक तिजोरी ने तीन लोगों पर 2.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज

अभिनेता दीपक तिजोरी ने तीन लोगों पर 2.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: January 15, 2026 / 03:49 pm IST
Published Date: January 15, 2026 3:49 pm IST

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) अभिनेता दीपक तिजोरी से उनकी आगामी फिल्म के लिए धन की व्यवस्था कराने के नाम पर 2.5 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तिजोरी अपनी नयी फिल्म के लिए वित्तीय सहायता चाहते थे। इसी दौरान, एक दोस्त ने उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से कराई, जिसने दावा किया कि वह एक संगीत कंपनी से जुड़ा हुआ है।

पिछले साल फरवरी में तिजोरी की मुलाकात एक महिला से हुई, जिसने खुद को फिल्म निर्माता बताया और आश्वासन दिया कि वह फिल्म के लिए निवेशक जुटाने में मदद कर सकती है। उसने काम शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि तिजोरी ने तब पहली किस्त के रूप में 2.5 लाख रुपये का भुगतान किया था।

आरोपियों ने एक हफ्ते के भीतर एक प्रतिष्ठित कंटेंट कंपनी से ‘रुचि पत्र’ उपलब्ध कराने का वादा किया था और इस संबंध में एक ‘समझौते’ पर हस्ताक्षर भी किए थे।

हालांकि, आरोप है कि वे वादे के अनुरूप दस्तावेज देने में विफल रहे और बाद में तिजोरी के फोन और संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि ठगी का बोध होने पर अभिनेता ने पिछले महीने बांगुर नगर पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और मामले में जांच जारी है।

भाषा राखी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में