“सन ऑफ सरदार” और “जय हो” में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन

“सन ऑफ सरदार” और “जय हो” में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन

“सन ऑफ सरदार” और “जय हो” में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन
Modified Date: May 24, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: May 24, 2025 1:23 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 24 मई (भाषा) ‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे।

मुकुल देव के बड़े भाई व अभिनेता राहुल देव की साथी व अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने मुकुल देव के निधन की खबरों के बारे में पूछे जाने पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हां, यह सच है।’’

 ⁠

अभिनेता के निधन के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मुकुल देव के मित्र और अभिनेता विंदू दारा सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देव का शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हुआ।

उन्होंने कहा, “वह पिछले आठ-दस दिन से अस्वस्थ थे। वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे रहे थे और अपनी मां के निधन के बाद से अवसाद में थे। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ।”

विंदू ने बताया, “हम ‘सन ऑफ सरदार 2’ के फोटोशूट के लिए उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमारा फोन कॉल उठाना बंद कर दिया था।”

मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1996 की फिल्म ‘दस्तक’ से की थी, जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन और शरद कपूर थे।

उन्हें हिंदी, पंजाबी, बांग्ला और तेलुगु फिल्म तथा टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक किरदार की भूमिकाओं में देखा गया।

उनकी प्रमुख फिल्मों में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’, सलमान खान की ‘जय हो’, धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की ‘यमला पगला दीवाना’, ‘कोहराम’, ‘आर… राजकुमार’ और ‘वार छोड़ ना यार’ शामिल हैं।

टेलीविजन पर उन्होंने ‘घरवाली ऊपरवाली’, ‘कुमकुम’ और ‘कुटुंब’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था।

भाषा राखी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में