एक और स्वदेशी विमानवाहक पोत के लिए ऑर्डर देने पर विचार : एडमिरल कुमार |

एक और स्वदेशी विमानवाहक पोत के लिए ऑर्डर देने पर विचार : एडमिरल कुमार

एक और स्वदेशी विमानवाहक पोत के लिए ऑर्डर देने पर विचार : एडमिरल कुमार

:   Modified Date:  September 1, 2023 / 05:38 PM IST, Published Date : September 1, 2023/5:38 pm IST

मुंबई, एक सितंबर (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को कहा कि ‘आईएनएस विक्रांत’ को बल में शामिल करने के बाद नौसेना एक और स्वदेशी विमान वाहक पोत (आईएसी) के लिए ऑर्डर देने पर विचार कर रही है और इसके लिए जमीन तैयार कर रही है।

नौसेना प्रमुख एडमिरल कुमार उन्नत लड़ाकू पोत ‘महेंद्रगिरि’ को बेड़े में शामिल किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वदेश में तैयार ‘आईएनएस विक्रांत’ के साथ, कोचीन शिपयार्ड ने आईएसी के विनिर्माण में विशेषज्ञता हासिल कर ली है।

उन्होंने कहा कि ‘आईएनएस विक्रांत’ के बाद नौसेना विमानवाहक पोत के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विमानवाहक पोत के विनिर्माण के संदर्भ में बहुत सारी विशेषज्ञता प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा कि एक अन्य विमानवाहक पोत के लिए दोबारा आदेश देने पर विचार किया जा रहा है और इसके लिए मामला तैयार किया जा रहा है।

भारत के पास अभी दो विमानवाहक पोत हैं – ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ और ‘आईएनएस विक्रांत’। पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत पिछले साल सितंबर में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)