विमानन सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए व्यापक एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाएं : मिलिंद देवड़ा

विमानन सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए व्यापक एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाएं : मिलिंद देवड़ा

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 09:53 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 09:53 PM IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) शिवसेना के राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा ने 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे की पृष्ठभूमि में सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से देश में विमानन सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए व्यापक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।

उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को लिखे पत्र में कहा कि किसी भी व्यवस्थित समीक्षा में भारत के पायलट और चालक दल के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखना होगा।

देवड़ा ने कहा, ‘‘हालांकि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की चल रही जांच से निस्संदेह घटना के विशिष्ट कारणों पर प्रकाश पड़ेगा, लेकिन यह क्षण भारत में विमानन सुरक्षा मानकों को और मजबूत बनाने के बारे में व्यापक तथा दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाने का अवसर भी प्रदान करता है।’’

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश