MP Today Weather Update || Image- IBC24 News file
MP Today Weather Update: भोपाल: मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। ग्वालियर-चंबल संभाग, रीवा, सागर समेत प्रदेश के करीब 20 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है।
ठंड में भी इजाफा दर्ज किया गया है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। सुबह और देर रात के समय कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।
MP Today Weather Update: मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि जबलपुर, कटनी और शहडोल जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग के अनुसार, सुबह 10 बजे तक कोहरा छाए रहने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर वाहन चालकों से धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की गई है।