मरीज की मौत के बाद परिजनों ने पुणे के अस्पताल में तोड़फोड़ की

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने पुणे के अस्पताल में तोड़फोड़ की

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने पुणे के अस्पताल में तोड़फोड़ की
Modified Date: December 10, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: December 10, 2025 3:29 pm IST

पुणे, 10 दिसंबर (भाषा) पुणे शहर में बुधवार को उपचार के दौरान एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल पर पत्थरबाजी कर उसकी कांच की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर के हडपसर इलाके में हुई।

अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत के बाद उसके परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की।

 ⁠

हडपसर थाने के अधिकारी ने बताया, ‘गुस्साई भीड़ ने पथराव कर सह्याद्री अस्पताल के कांच के मुख्य प्रवेश द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया।’

उन्होंने आगे बताया कि पुलिसकर्मी तुरंत अस्पताल पहुंचे और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है।

मरीज के बेटे ने मीडिया को बताया कि अल्सर से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता की सेहत में सुधार हो रहा था, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें व्हीलचेयर पर बिठा दिया, जिससे उनके टांके टूट गए। उनकी हालत बिगड़ती चली गई और मंगलवार रात उनकी मृत्यु हो गई।’

इस मामले में अस्पताल की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में