उप कुलपति को हटाने के बाद टीआईएसएस कुछ महीनों में कुलपति नियुक्त करने पर विचार कर रहा

उप कुलपति को हटाने के बाद टीआईएसएस कुछ महीनों में कुलपति नियुक्त करने पर विचार कर रहा

उप कुलपति को हटाने के बाद टीआईएसएस कुछ महीनों में कुलपति नियुक्त करने पर विचार कर रहा
Modified Date: June 7, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: June 7, 2025 8:24 pm IST

मुंबई, सात जून (भाषा) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) कथित वित्तीय अनियमितता के कारण उप कुलपति को हटाए जाने के बाद, अब अगले कुछ महीनों में कुलपति की नियुक्ति करने पर विचार कर रहा है।

शुक्रवार की रात को टीआईएसएस ने अपने उप कुलपति, प्रोफेसर शंकर दास को उनके खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी और अनियमितताओं के आरोपों के बीच तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने को कहा।

टीआईएसएस ने अपने आदेश में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के परिणामस्वरूप, प्रो. शंकर दास को तत्काल प्रभाव से उप कुलपति के प्रभार से मुक्त किया जाता है।’’

 ⁠

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से मिली शिकायत के बाद, उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया गया।

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि टीआईएसएस अब सीधे कुलपति की नियुक्ति करेगा और इस प्रक्रिया में एक से दो महीने का समय लगेगा।

हालांकि, दास, जो वर्तमान में टीआईएसएस में स्वास्थ्य प्रणाली अध्ययन स्कूल के डीन हैं, संकाय सदस्य के रूप में शिक्षण कार्य जारी रखेंगे।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में