एआई ऑडिट में मुंबई में नाले की सफाई के काम में अनियमितताएं पाई गईं : शेलार

एआई ऑडिट में मुंबई में नाले की सफाई के काम में अनियमितताएं पाई गईं : शेलार

एआई ऑडिट में मुंबई में नाले की सफाई के काम में अनियमितताएं पाई गईं : शेलार
Modified Date: May 9, 2025 / 06:51 pm IST
Published Date: May 9, 2025 6:51 pm IST

मुंबई, नौ मई (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई में नाला-सफाई कार्यों के कृत्रिम मेधा (एआई) ऑडिट में गाद हटाने में लगभग 40 प्रतिशत अनियमितताएं पाई गई हैं।

मुंबई उपनगरीय प्रभारी मंत्री शेलार ने कहा कि उन्होंने बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त को नालों की सफाई के आंकड़ों का विश्लेषण करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ठेकेदार अपेक्षित मानकों को पूरा करें।

मंत्री ने शुक्रवार को शहर के उपनगरों में नालों का निरीक्षण जारी रखा।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वर्षों से गाद हटाने की प्रक्रिया का आकलन करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग की मांग की है। इस वर्ष, बीएमसी ने प्रक्रिया की निगरानी और मानचित्रण के लिए एआई का उपयोग किया। एआई ऑडिट के जरिये 40 प्रतिशत तक विसंगति पकड़ी गई है।’’

शेलार ने कहा कि अधिकारियों ने गाद स्थलों की एआई स्कैनिंग दिखाते हुए वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किए।

उन्होंने कहा कि 40,000 से अधिक रिकॉर्ड में से लगभग 17,000 में विसंगतियां पाई गईं, जिनमें गाद की मात्रा को बढ़ा-चढ़ाकर बताना तथा गाद के स्थान पर मलबा या मिट्टी निकालना शामिल है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में