एअर इंडिया विमान दुर्घटना : सह-पायलट क्लाइव कुंदर को रिश्तेदारों और दोस्तों ने दी अंतिम विदाई

एअर इंडिया विमान दुर्घटना : सह-पायलट क्लाइव कुंदर को रिश्तेदारों और दोस्तों ने दी अंतिम विदाई

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 07:04 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 7:04 pm IST
एअर इंडिया विमान दुर्घटना : सह-पायलट क्लाइव कुंदर को रिश्तेदारों और दोस्तों ने दी अंतिम विदाई

(फोटो के साथ)

मुंबई, 19 जून (भाषा) अहमदाबाद में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया विमान के सह-पायलट फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर को बृहस्पतिवार को गमगीन परिवार के सदस्यों और दोस्तों सहित सैकड़ों लोगों ने भावभीनी अंतिम विदाई दी।

सह-पायलट फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि क्लाइव कुंदर का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह मुंबई में उनके घर लाया गया। इसके बाद दोपहर में कुंदर का अंतिम संस्कार सेवरी ईसाई कब्रिस्तान में किया गया

पायलट की तस्वीरें हाथों में लेकर कई लोग नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देते देखे गए।

एक अधिकारी ने बताया कि सह-पायलट का पार्थिव शरीर विमान से मुंबई हवाई अड्डा लाया गया और इसके बाद उनके परिवार के सदस्य गोरेगांव (पश्चिम) में राम मंदिर रोड स्थित उनके आवास पर ताबूत लेकर पहुंचे।

कुंदर मुंबई में अपने बूढ़े माता-पिता और एक छोटी बहन के साथ रहते थे।

अधिकारी ने बताया कि कुंदर के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को दोपहर एक बजे तक उनके घर पर रखा गया। इसके बाद सेवरी ईसाई कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया।

कुंदर के कई दोस्त और रिश्तेदार तथा स्थानीय निवासी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास पर एकत्र हुए तथा बाद में उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

लंदन जा रहा एअर इंडिया विमान एआई-171 अहमदाबाद में 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में, विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था। जिस चिकित्सा संस्थान परिसर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां 29 लोग मारे गए थे।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में बताया था कि इस विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल और सह-पायलट क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे। सभरवाल के पास 8,200 घंटे तक विमान उड़ाने का अनुभव था जबकि कुंदर के पास 1,100 घंटे तक विमान उड़ाने का अनुभव था।

विमान ने दोपहर एक बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद से उड़ान भरी थी। विमान के पायलट (सभरवाल) ने अहमदाबाद में वायु यातायात नियंत्रण को उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘मेडे’ संदेश भेजा जो पूरी तरह से आपात स्थिति को दर्शाता है।

मुंबई में पवई इलाके के निवासी सभरवाल का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)