एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए

एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए

एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए
Modified Date: June 13, 2025 / 10:55 am IST
Published Date: June 13, 2025 10:55 am IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) एअर इंडिया ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक (लंदन) हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ये केंद्र परिवार के सदस्यों को अहमदाबाद की यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

लंदन जाने वाला बोइंग 787-8 विमान बृहस्पतिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे देश की सबसे भयावह हवाई दुर्घटनाओं में से एक में 241 लोगों की मौत हो गई।

 ⁠

एयरलाइन ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या एआई171 में सवार लोगों के परिवारों और प्रियजनों की जरूरतों का ख्याल रखने और सहायता प्रदान करने के लिए चार हवाई अड्डों पर मित्र और रिश्तेदार सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इसके अलावा, एयरलाइन ने भारत से कॉल करने वालों के लिए एक विशेष यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 तथा भारत के बाहर से कॉल करने वालों के लिए +918062779200 शुरू किया है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में