अजित पवार की मृत्यु : राकांपा नेताओं ने फडणवीस से मुलाकात की

अजित पवार की मृत्यु : राकांपा नेताओं ने फडणवीस से मुलाकात की

अजित पवार की मृत्यु : राकांपा नेताओं ने फडणवीस से मुलाकात की
Modified Date: January 30, 2026 / 02:43 pm IST
Published Date: January 30, 2026 2:43 pm IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) विमान दुर्घटना में अजित पवार की मृत्यु के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

सूत्रों के अनुसार, दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक हुई जिसमें छगन भुजबल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल, राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

राकांपा के सूत्रों के अनुसार, नेताओं ने पवार की असामयिक मृत्यु के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति और पार्टी के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए फडणवीस से मुलाकात की।

हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि चर्चा के दौरान क्या बात हुई और बैठक के बाद दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

पवार के नेतृत्व वाली राकांपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल हैं।

राकांपा मंत्री नरहरि झिरवाल ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक रूप से इच्छा व्यक्त की थी कि अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए।

इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

पवार के एक करीबी सहयोगी के अनुसार, वह राकांपा के दोनों गुटों के विलय के इच्छुक थे और यह जल्द होने वाला था।

बुधवार को पुणे जिले के बारामती में एक विमान दुर्घटना में अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। 66 वर्षीय राकांपा प्रमुख को लोग ‘दादा’ (बड़े भाई) कहकर संबोधित करते थे। उनका बृहस्पतिवार को बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में