Gay Couple News: लिव-इन में दो लड़के, फिर तीन साल के समलैंगिक रिश्ते में अचानक हो गया ये बड़ा कांड! पूरी कहानी जानकर दंग रह जाएंगे

Gay Couple News: लिव-इन में दो लड़के, फिर तीन साल के समलैंगिक रिश्ते में अचानक हो गया ये बड़ा कांड! पूरी कहानी जानकर दंग रह जाएंगे

Gay Couple News: लिव-इन में दो लड़के, फिर तीन साल के समलैंगिक रिश्ते में अचानक हो गया ये बड़ा कांड! पूरी कहानी जानकर दंग रह जाएंगे

Gay Couple News/Image Source: symbolic

Modified Date: January 4, 2026 / 08:53 am IST
Published Date: January 4, 2026 8:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • समलैंगिक लिव-इन रिश्ते में झगड़े
  • प्यार और शक ने बदल दी जिंदगी
  • युवक की मौके पर मौत

अकोला: Gay Couple News: महाराष्ट्र के अकोला शहर के मोठी उमरी इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें दो वर्षों से लिव-इन में रह रहे दो युवकों के बीच विवाद हिंसा में बदल गया। पुलिस के अनुसार, तीन साल से साथ रह रहे अमोल दिगंबर पवार और नितेश अरुण के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था।

तीन साल के लिव-इन रिश्ते में झगड़ा भड़का (Akola crime news)

Same-Sex Relationship News: जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, दोनों साथ रहते, काम बांटते और एक-दूसरे का साथ निभाते थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों में नितेश को यह शक हुआ कि अमोल किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में है। यही शक उनके बीच अनबन और झगड़े का कारण बन गया। घटना की रात नितेश बाहर से खाना लेकर आया था। इस दौरान दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई। गुस्से और अविश्वास के चलते नितेश ने लाठी और लकड़ी से अमोल के सिर और चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे अमोल मौके पर ही मौत हो गई।

लिव-इन रिश्ते में विवाद में युवक की हत्या (Same-sex partner incident)

Gay Couple News: पुलिस ने हत्या के आरोपी नितेश को तुरंत पकड़ लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी से गहराई से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार अमोल और नितेश तीन साल से संजय नगर, मोठी उमरी इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। घटना ने इलाके में दहशत फैलाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।