अमिताभ ने शूटिंग पर समय पर पहुंचाने में मदद के लिए अनजान व्यक्ति का किया शुक्रिया अदा

अमिताभ ने शूटिंग पर समय पर पहुंचाने में मदद के लिए अनजान व्यक्ति का किया शुक्रिया अदा

अमिताभ ने शूटिंग पर समय पर पहुंचाने में मदद के लिए अनजान व्यक्ति का किया शुक्रिया अदा
Modified Date: May 15, 2023 / 12:25 pm IST
Published Date: May 15, 2023 12:25 pm IST

मुंबई,15 मई (भाषा) अमिताभ बच्चन ने जाम से निकलने और शूटिंग पर समय पर पहुंचाने में मदद करने के लिए एक अनजान व्यक्ति का शुक्रिया अदा किया।

बच्चन (80) ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक मोटरसाइकिल चालक के साथ रविवार रात एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ सवारी के लिए शुक्रिया दोस्त… आपको नहीं पता लेकिन आपकी वजह से मैं समय पर शूटिंग पर पहुंचा। जाम से बचाने के लिए शुक्रिया।’’

तस्वीर में अमिताभ एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे नजर आ रहे हैं।

 ⁠

फिल्म जगत के कई लोगों ने बच्चन के बाइक सवार के साथ जाने के फैसले की तारीफ कर उनकी भी सराहना की है, वहीं कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पूछा है कि बच्चन और बाइक चालक दोनों ने ही हेलमेट क्यों नहीं पहना।

एक व्यक्ति ने लिखा, ‘‘हेलमेट कहां है सर’’।

बच्चन इन दिनों फिल्म ‘सेक्शन 84’ की शूटिंग में मसरूफ हैं। इस फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं।

भाषा निहारिका वैभव

वैभव


लेखक के बारे में