जम्मू कश्मीर में फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है आंध्र सरकार: मंत्री

जम्मू कश्मीर में फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है आंध्र सरकार: मंत्री

जम्मू कश्मीर में फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है आंध्र सरकार: मंत्री
Modified Date: May 9, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: May 9, 2025 1:37 pm IST

अमरावती, नौ मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन मंत्री नारा लोकेश ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की उकसावे वाली गतिविधियों के बीच सरकार जम्मू कश्मीर में फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी।

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

 ⁠

लोकेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पाकिस्तान की उकसावे वाली गतिविधियों के बीच राज्य की गठबंधन सरकार जम्मू कश्मीर में फंसे आंध्र प्रदेश के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।’

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का भी कार्यभार संभालने वाले लोकेश ने बताया कि नांदयाल के सांसद बी. शबरी ने नयी दिल्ली स्थित आंध्र प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर लव अग्रवाल को केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए पत्र लिखा है।

शबरी ने अग्रवाल से छात्रों को निकालने की व्यवस्था करने तथा उनके परिवारों को सूचित करने में मदद का अनुरोध किया है।

लोकेश ने कहा, ‘मैं सभी अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और पूरी सहायता दी जा रही है।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में