आंध्र शराब घोटाला: एसआईटी ने दो पूर्व नौकरशाहों को गिरफ्तार किया |

आंध्र शराब घोटाला: एसआईटी ने दो पूर्व नौकरशाहों को गिरफ्तार किया

आंध्र शराब घोटाला: एसआईटी ने दो पूर्व नौकरशाहों को गिरफ्तार किया

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 10:30 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 10:30 pm IST

अमरावती, 13 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी ने धनंजय रेड्डी और कृष्ण मोहन रेड्डी को आज शाम लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘धनंजय रेड्डी और कृष्ण मोहन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी धनंजय रेड्डी ने वाईएसआरसीपी नीत पूर्व प्रशासन में महत्वपूर्ण पद संभाला था। कृष्ण मोहन रेड्डी पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्यरत थे।

वाईएसआरसीपी के एक सूत्र के अनुसार, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को इस मामले में दोनों नौकरशाहों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)