आंध्र के मुख्यमंत्री ने पोट्टी श्रीरामुलु, सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि
आंध्र के मुख्यमंत्री ने पोट्टी श्रीरामुलु, सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि
अमरावती, 15 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पोट्टी श्रीरामुलु और सरदार वल्लभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि दी।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पोट्टी श्रीरामुलु की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने महात्मा गांधी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और नमक सत्याग्रह और भारत छोड़ो आंदोलन में भी हिस्सा लिया।’’
मुख्यमंत्री के अनुसार, श्रीरामुलु एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने तेलुगु लोगों के लिए एक पृथक राज्य के दृढ़ संकल्प के साथ संघर्ष किया और इसे हासिल किया, जिसके परिणामस्वरूप आंध्र प्रदेश का निर्माण हुआ।
नायडू ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी व्यक्ति बताया, जिन्होंने भारत के लोगों के लिए एक स्थिर और शांतिपूर्ण जीवन की नींव रखी।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘‘पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने दृढ़ संकल्प के माध्यम से राष्ट्रीय एकता हासिल की।’’
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था और उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को हुआ। वे स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे।
भाषा शोभना दिलीप
दिलीप

Facebook



