आंध्र प्रदेश की अदालत ने ‘शराब घोटाला मामले’ में वाईएसआरसीपी सांसद को पुलिस हिरासत में भेजा
आंध्र प्रदेश की अदालत ने ‘शराब घोटाला मामले’ में वाईएसआरसीपी सांसद को पुलिस हिरासत में भेजा
अमरावती, 18 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने 3,200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के लोकसभा सदस्य पीवी मिधुन रेड्डी को दो दिन के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत में भेज दिया।
राजमपेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे रेड्डी इस मामले में आरोपी नंबर-4 (ए4) हैं और यह मामला कथित तौर पर 2019 और 2024 के बीच पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुआ था।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने 19 जुलाई को मिधुन रेड्डी को गिरफ्तार किया था।
अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘‘याचिका आंशिक रूप से स्वीकार की जाती है। प्रतिवादी/ए4 (रेड्डी) की पुलिस हिरासत केवल दो दिनों के लिए यानी 19 सितंबर और 20 सितंबर को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक (एसआईटी को) दी जाती है।’’
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



