आंध्र प्रदेश: ‘क्रॉस वोटिंग’ के आरोप में वाईएसआर कांग्रेस के चार विधायक निलंबित |

आंध्र प्रदेश: ‘क्रॉस वोटिंग’ के आरोप में वाईएसआर कांग्रेस के चार विधायक निलंबित

आंध्र प्रदेश: ‘क्रॉस वोटिंग’ के आरोप में वाईएसआर कांग्रेस के चार विधायक निलंबित

:   Modified Date:  March 24, 2023 / 09:48 PM IST, Published Date : March 24, 2023/9:48 pm IST

अमरावती, 24 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने विधायक कोटे के हालिया संपन्न एमएलसी चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ के लिए पार्टी के चार विधायकों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। राज्य सरकार के राजनीतिक सलाहकार सज्जला रामकृष्ण रेड्डी ने यह जानकारी दी।

निलंबित विधायकों में ए. रामनारायण रेड्डी, उंदावल्ली श्रीदेवी, मेकापति चंद्रशेखर रेड्डी और कोटम श्रीधर रेड्डी शामिल हैं।

रामकृष्ण रेड्डी ने कहा, “हमने क्रॉस वोटिंग को लेकर आंतरिक जांच की। हमने जांच के बाद ही चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।”

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष का मानना है कि वोट के लिए पैसों का लेन-देन हुआ।

उन्होंने तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन .चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रत्येक विधायक को 15 से 20 करोड़ रुपये की पेशकश की।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी ने ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वालों को टिकट की पेशकश भी की होगी।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)