आंध्र प्रदेश पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बरामद किए सात करोड़ रुपये

आंध्र प्रदेश पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बरामद किए सात करोड़ रुपये

आंध्र प्रदेश पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बरामद किए सात करोड़ रुपये
Modified Date: May 11, 2024 / 06:35 pm IST
Published Date: May 11, 2024 6:35 pm IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 11 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को पूर्वी गोदावरी जिले में एक टोल नाका के पास दुर्घटनाग्रस्त एक हल्के वाणिज्यिक वाहन से सात करोड़ रुपये नकद बरामद किए।

कोव्वुर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी के सीएच रामा राव ने कहा कि नाल्लाजेर्ला मंडल में वीरावल्ली टोल नाका के पास एक ट्रक ने हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया और उससे रासायनिक चूने की बोरियों के नीचे छिपाई गई नकदी मिली।

राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘नकदी से लदा वाहन हैदराबाद के नचाराम से आया था और मंडपेटा की ओर जा रहा था। नकदी से भरे बक्शे रासायनिक चूने की बोरियों के बीच फंसे हुए थे। सात बक्से थे और प्रत्येक बक्से में एक करोड़ रुपये थे।’

 ⁠

वाहन का चालक के वीरभद्र राव का एक पैर फ्रैक्चर हो गया और उसकी एक आंख में चोट लगी, जिसके कारण उसे गिरफ्तार करने से पहले इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।

पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता (आईपीसी) की धारा 338 के तहत दुर्घटना का मामला दर्ज किया और नकदी आयकर विभाग को सौंप दी है।

इस बीच पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नकदी कहां से आई थी और कहां ले जाई जा रही थी।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में