आंध्र प्रदेश विस : नारेबाजी कर रहे तेदेपा विधायक सदन की कार्यवाही से निलंबित |

आंध्र प्रदेश विस : नारेबाजी कर रहे तेदेपा विधायक सदन की कार्यवाही से निलंबित

आंध्र प्रदेश विस : नारेबाजी कर रहे तेदेपा विधायक सदन की कार्यवाही से निलंबित

:   September 21, 2023 / 01:43 PM IST

अमरावती, 21 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम ने बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही को ‘‘बाधित’’ करने के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के दो और वाईएसआर कांग्रेस के एक सदस्य को मौजूदा सत्र से तथा अन्य विपक्षी विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया।

अध्यक्ष ने हिंदूपुर के विधायक और फिल्म अभिनेता बालकृष्ण को सदन में ‘‘अपनी मूंछों को ताव देने’’ और ‘‘ताल ठोंकने’’ के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस बार उन्हें छोड़ रहे हैं क्योंकि यह पहली घटना है जब उन्होंने अस्वीकार्य बर्ताव किया है।

निलंबन की घोषणा के बाद सीताराम ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी।

तेदेपा विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश करने वाले विधायी मामलों के मंत्री बी. राजेंद्रनाथ रेड्डी ने कहा कि अध्यक्ष के आसन पर जाना और मेज का शीशा तोड़ना ‘‘आपराधिक कृत्य’’ हो सकता है।

रेड्डी ने कहा कि सरकार तेदेपा विधायकों की मांग पर चर्चा कराने के लिए तैयार है।

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तेदेपा सदस्य तख्तियां लिए आसन के पास पहुंच गए और अध्यक्ष को घेर लिया। उन्होंने कौशल विकास निगम घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को रिहा करने की मांग करते हुए नारे लगाने शुरू कर दिए।

इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई।

नायडू की गिरफ्तारी पर तेदेपा सदस्यों के स्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए विधायी मामलों के मंत्री बी राजेंद्रनाथ ने कहा कि वे कार्यमंत्रणा परिषद की बैठक में इस विषय को उठा सकते हैं।

सिंचाई मंत्री अंबाती रामबाबू ने हिंदूपुर के विधायक नंदामुरी बालकृष्ण के मूंछों को ताव देने के बाद उन पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा कोई फिल्म नहीं है।

तेदेपा के विधायक दल की बुधवार को हुई बैठक के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने विधानसभा सत्र में भाग लेने और मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने वाईएसआरसीपी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई में किसी भी प्रतिकूल स्थिति का सामना करने का संकल्प लिया था।

भाषा

गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)