Big Gift For Anganwadi Workers: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिवाली का बड़ा तोहफा, राज्य सरकार ने कर दिया ये ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

Big Gift For Anganwadi workers: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिवाली का बड़ा तोहफा, राज्य सरकार ने कर दिया ये ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 05:02 PM IST

Big Gift For Anganwadi Workers | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ₹2,000 दिवाली उपहार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को
  • सरकार ने ₹40.61 करोड़ की राशि को मंजूरी दी
  • यह राशि आईसीडीएस आयुक्त के माध्यम से जल्द भेजी जाएगी

मुंबई: Big Gift For Anganwadi workers महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि इस दीपावली पर राज्य सरकार एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के तहत काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दो हजार रुपये का उपहार देगी। तटकरे ने बताया कि इस पहल के लिए 40.61 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और इस संबंध में बृहस्पतिवार को सरकारी आदेश जारी किया गया।

Big Gift For Anganwadi workers मंत्री ने कहा, ‘‘आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बच्चों की देखभाल, पोषण और उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनकी निष्ठा को मान्यता देने और त्योहार के इस मौसम में उनकी खुशी दोगुनी करने के लिए राज्य सरकार ने यह ‘भाऊबीज’ उपहार देने का फैसला किया है।’’

उन्होंने बताया कि राशि जल्द ही आईसीडीएस आयुक्त के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से राज्यभर में हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के चेहरों पर मुस्कान आएगी और उनकी दीपावली और भी आनंदमय होगी।

इन्हें भी पढ़े:-

Read More: Anganwadi Worker Promotion News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा फैसला, हर साल होगी पदोन्नति, कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा प्रस्ताव

Korba News: डेम में युवक और युवती ने लगाई छलांग, बच गया राहुल, पर 8 दिन बाद भी शीलू त्रिपाठी का नहीं मिला कोई सुराग

किसे मिलेगा ₹2,000 का दिवाली उपहार?

आईसीडीएस योजना के तहत काम करने वाली सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को यह राशि मिलेगी।

यह राशि कब तक दी जाएगी?

सरकार ने कहा है कि यह राशि जल्द ही आईसीडीएस आयुक्त कार्यालय के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएगी।

इस योजना के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई है?

इस पहल के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कुल ₹40.61 करोड़ की मंजूरी दी है।