Korba News: डेम में युवक और युवती ने लगाई छलांग, बच गया राहुल, पर 8 दिन बाद भी शीलू त्रिपाठी का नहीं मिला कोई सुराग

Korba News: डेम में युवक और युवती ने लगाई छलांग, बच गया राहुल, पर 8 दिन बाद भी शीलू त्रिपाठी का नहीं मिला कोई सुराग

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 02:52 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 05:39 PM IST
HIGHLIGHTS
  • कोरबा डेम में युवती की गुमशुदगी,
  • छलांग के 8 दिन बाद भी नहीं मिली युवती,
  • परिवार आरोपित पर दबाव बना रहा,

कोरबा : Korba News:  छत्तीसगढ़ के कोरबा के राताखार डेम में 18 सितंबर को एक युवक और युवती ने छलांग लगा दी थी। युवक राहुल नामदेव को बचा लिया गया लेकिन 8 दिन बाद भी युवती शीलू त्रिपाठी का कोई पता नहीं चल सका है।

घटना सुबह 10 बजे की है। मछुआरों ने डेम में बने टापू पर एक युवक को फंसा देखा। उन्होंने 112 और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। पानी का बहाव तेज होने के कारण नगर सेना की गोताखोर टीम को बुलाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बचाया गया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान काशी नगर निवासी राहुल नामदेव के रूप में बताई। साथ ही युवती की पहचान एमपी नगर अटल आवास की 22 वर्षीय शीलू त्रिपाठी के रूप में की।

Korba News:  घटना को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन युवती का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। इस मामले में युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। युवती के परिजनों का आरोप है कि राहुल ने शीलू को आत्महत्या के लिए उकसाया था। घटना से एक दिन पहले वह उनके घर आया था। शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

परिजनों के मुताबिक छलांग लगाते समय युवक के कपड़े उतरे हुए थे। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि युवती की तलाश जारी है। बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। नगर सेना के गोताखोर भी खोज में लगे हैं। हसदेव नदी किनारे के गांवों में कोतवार के माध्यम से मुनादी कर सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें