‘एनिमल’ ने तीन दिन में कमाए 356 करोड़ रु

'एनिमल' ने तीन दिन में कमाए 356 करोड़ रु

‘एनिमल’ ने तीन दिन में कमाए 356 करोड़ रु
Modified Date: December 4, 2023 / 01:42 pm IST
Published Date: December 4, 2023 1:42 pm IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म निर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी।

फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सप्ताहांत की कमाई से जुड़े आंकड़ें साझा किए।

 ⁠

कंपनी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बॉक्स ऑफिस सुनामी! फिल्म एनिमल ने सप्ताहांत में दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये की कमाई की।”

फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं।

भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स ‘एनिमल’ के निर्माता हैं।

भाषा साजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में