अरिजीत सिंह ने ली पार्श्वगायन से विदाई, सलमान खान के साथ पुराना विवाद फिर सामने आया

अरिजीत सिंह ने ली पार्श्वगायन से विदाई, सलमान खान के साथ पुराना विवाद फिर सामने आया

अरिजीत सिंह ने ली पार्श्वगायन से विदाई, सलमान खान के साथ पुराना विवाद फिर सामने आया
Modified Date: January 28, 2026 / 09:39 pm IST
Published Date: January 28, 2026 9:39 pm IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) अरिजीत सिंह ने अब पार्श्वगायन नहीं करने का फैसला किया है, ऐसे में अभिनेता सलमान खान के साथ उनका एक पुराना विवाद फिर से चर्चा में आ गया। यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब गायक हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना ही रहे थे और कथित नाराजगी की वजह से सलमान ने अपनी फिल्मों से सिंह के गाने हटा दिए थे।

यह वह विवाद था, जिसने कई वर्षों तक सुर्खियां बटोरीं और अब इसे अरिजीत के कई प्रशंसक फिर से याद कर रहे हैं, जिन्होंने खान की नई फिल्म ‘‘बैटल ऑफ गलवान’’ के लिए देशभक्ति गीत ‘‘मातृभूमि’’ गाया है।

उभरते गायक अरिजीत और सुपरस्टार सलमान के बीच संबंधों की ओर लोगों का ध्यान पहली बार 2014 में एक पुरस्कार समारोह के मंच पर हुई बातचीत के बाद गया। बाद में इसे पेशेवर विवाद के रूप में देखा गया।

दरअसल उस वर्ष सलमान एक समारोह की मेज़बानी कर रहे थे और उन्होंने ‘तुम ही हो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष) का पुरस्कार देने के लिए अरिजीत सिंह को मंच पर आमंत्रित किया।

सिंह साधारण शर्ट और चप्पल पहने हुए थे और जब वह पुरस्कार लेने मंच पर आए तो थके हुए से दिखाई दे रहे थे। इस पर सलमान ने उनसे कहा ‘‘सो गए थे?’’ जिस पर अरिजीत ने जवाब दिया, ‘‘आप लोगों ने सुला दिया।’’

कहा जाता है कि यह सवाल जवाब सलमान को अच्छा नहीं लगा और इसके बाद उनके कई वर्षों तक अरिजीत के साथ संबंध ठीक नहीं रहे। इसके बाद कथित तौर पर अरिजीत के गाने सलमान की तीन फिल्मों ‘किक’ (2014), ‘बजरंगी भाईजान’ (2015), और ‘सुल्तान’ (2016) से हटा दिए गए थे।

फिल्म ‘सुल्तान’’ के लिए अरिजीत ने ‘जग घूमेया’ गाया था, लेकिन इसे बदलकर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का गाना डाला गया।

इसके बाद, सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने खान से माफी मांगी। हालांकि उन्होंने यह पोस्ट बाद में हटा भी दी।

अरिजीत ने लिखा, ‘‘यह आखिरी तरीका है आपसे बात करने का। मैं आपको यह बताने के लिए मैसेज भेजने, कॉल करने की कोशिश कर रहा था कि आपको गहतफहमी हुई है कि मैंने आपका अपमान किया। मैंने कभी ऐसा नहीं किया। उस रात बस शो के दौरान वक्त सही नहीं था। आपको अपमानित महसूस हुआ।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘और मैं यह समझ गया और मुझे इसका बेहद अफसोस है, क्योंकि मैं और मेरा परिवार लंबे समय से आपके प्रशंसक रहे हैं। मैंने कई बार अपना पक्ष रखने की कोशिश की, मैंने माफी मांगी, मैंने कितनी बार आपको माफ़ी के संदेश भेजे, यह आप भी जानते हैं।’’

उन्होंने खान से ‘‘सुल्तान’’ फिल्म से गाना न हटाने का अनुरोध भी किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘आप चाहें तो यह गाना किसी और से गवाएं, यह ठीक है, लेकिन कम से कम इसका एक संस्करण तो रहने दें’’

सलमान खान ने इस विवाद पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन पिछले साल ‘बिग बॉस 19’ में आखिरकार इस पर बात की।

शो में खान ने कहा, ‘‘अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। जो भी गलतफहमी थी, वह मेरी तरफ़ से थी। उसके बाद उसने मेरे लिए गाने भी गाए। ‘टाइगर’ में गाये और अब ‘गलवान’ में भी गा रहा है।’’

भाषा शोभना सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में