आर्यन ड्रग्स केस: शाहरुख खान के समर्थन में आईं कई बॉलीवुड हस्तियां, देखें किसने क्या कहा?

आर्यन खान मादक पदार्थ मामला: शाहरुख खान के समर्थन में आईं कई बॉलीवुड हस्तियां

आर्यन ड्रग्स केस: शाहरुख खान के समर्थन में आईं कई बॉलीवुड हस्तियां, देखें किसने क्या कहा?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 10, 2021 5:18 pm IST

मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) दिग्गज अभिनेता-राजनेता राज बब्बर, अभिनेता शेखर सुमन, संगीतकार विशाल डडलानी समेत हिंदी सिनेता जगत की कई हस्तियों ने शाहरुख खान के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिनाइयां ‘उन्हें नहीं तोड़ पाएंगी’। सुपरस्टार खान के बेटे आर्यन खान मादक पदार्थ के मामले में अब भी न्यायिक हिरासत में हैं।

आर्यन (23) को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज पर ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए तीन अक्टूबर को सात अन्य के साथ गिरफ्तार किया था। मुंबई की एक अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद वह अभी आर्थर रोड जेल में हैं।

read more: पेट्रोल, डीजल की बिक्री से पहले सीएनजी, ईवी चार्जिंग स्टेशन लगा सकते हैं पेट्रोल पंप

 ⁠

अभिनेता और कांग्रेस नेता बब्बर ने ट्विटर पर शनिवार को शाहरुख खान के प्रति एकजुटता जताई। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से खान को जानते हैं और कठिनाइयां उनका मनोबल नहीं तोड़ पाएंगी। उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त है कि यौद्धा का बेटा निश्चित रूप से लड़ेगा और ऐसे में वह युवा आर्यन को आशीर्वाद देते हैं।

शनिवार शाम को एक ट्वीट में शेखर सुमन ने कहा कि उनके बड़े बेटे की जब मौत हुई थी तो फिल्म उद्योग के एक मात्र साथी खान ने उनसे मिलकर शोक प्रकट किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि खान को एक अभिभावक के तौर पर इस कठिन घड़ी से गुजरना पड़ रहा है।

read more: हमशक्ल हैं तीन ‘तिड़वां’ बहनें.. बॉयफ्रेंड्स का भी चकरा जाता है दिमाग.. इंटरनेट सेंसेशन बनी हुईं हैं तीनों

शुक्रवार को फिल्म निर्माता अश्विनी चौधरी ने ट्विटर पर पूछा कि पिछले 30 वर्षों में खान ने जिन निर्माताओं और निर्देशकों के साथ काम किया है, उनमें से कितने उनके साथ हैं। इस पर जवाब देते हुए डडलानी ने कहा कि वह इस कठिन घड़ी में शाहरुख के साथ हैं। डडलानी ने शाहरुख खान की ‘ओम शांति ओम’, ‘ रा वन’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में संगीत दिया है।

संगीतकार ने लिखा कि सुपरस्टार के परिवार का इस्तेमाल, गुजरात के कच्छ जिले में अडानी संचालित मुंद्रा बंदरगाह पर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ के जब्त होने और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।

ऋतिक रोशन, जोया अख्तर, फराह खान, हंसल मेहता, रवीना टंडन, पूजा भट्ट, जॉनी लीवर भी पहले खान के प्रति एकजुटता प्रकट कर चुके हैं।

शाहरूख खान ने NCB दफ्तर पहुंचकर आर्यन से की मुलाकात? वायरल हो रहा फेक वीडियो

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com