Mumbai Weather Update: मानसून के शुरुआत में पानी-पानी हुई मायानगरी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, ​हवाई यात्रियों के लिए भी गाइडलाइन्स जारी

Mumbai Weather Update: महाराष्ट्र की राजधानी और मायानगरी मुंबई में लगातर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

Mumbai Weather Update: मानसून के शुरुआत में पानी-पानी हुई मायानगरी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, ​हवाई यात्रियों के लिए भी गाइडलाइन्स जारी

Mumbai Weather Update/ Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: May 26, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: May 26, 2025 2:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र की राजधानी और मायानगरी मुंबई में लगातर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
  • मौसम विभाग ने मुंबई ठाणे और रायगढ़ जिले में आज के लिए भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
  • मायानगरी में शुरू हुई बारिश ने पिछले 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मुंबई: Mumbai Weather Update: महाराष्ट्र की राजधानी और मायानगरी मुंबई में लगातर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इतना ही नहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी देते हुए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट तक जारी किया है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे बारिश की स्पीड कम हुई, लेकिन आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं। मई के महीने में मायानगरी में शुरू हुई बारिश ने पिछले 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि, वर्ली से आरे कॉलोनी तक चलने वाली मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेने रेल लाइन में पानी भर जानें के कारण ग्लैक्सो स्टेशन से वर्ली से एक स्टेशन आगे तक चल रही हैं। वहीं मुंबई मेट्रो की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि, “टेक्निकल परेशानी की वजह से मेट्रो लाइन-3 पर ट्रेन सर्विसेज अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और अब यह आचार्य अत्रे चौक के बजाय केवल वर्ली स्टेशन तक ही चलेंगी।”

यह भी पढ़ें: Manohar Lal Dhakad Full Video: भाजपा नेता मनोहर धाकड़ का दूसरा वीडियो भी आया सामने, संबंध बनाने के बाद एक्सप्रेसवे पर ही किया ‘नंगा नाच’

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mumbai Weather Update: वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने मुंबई ठाणे और रायगढ़ जिले में आज के लिए भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मंगलवार को इन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से सामने आए बयान में कहा गया कि, “दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 26 मई को मुंबई पहुंच गया है, जबकि सामान्य तौर पर मॉनसून 11 जून को मुंबई पहुंचता है। इस तरह, मॉनसून मुंबई में सामान्य से 16 दिन पहले पहुंच गया है। यह 2001-2025 की अवधि के दौरान मुंबई में सबसे पहले मॉनसून के पहुंचने का संकेत है।”

यह भी पढ़ें: BJP MLA Hamir Singh Viral Video: “PM मोदी ने माताओं का सिंदूर उखाड़ दिया… इसलिए ऑपरेशन सिंदूर”, BJP विधायक हमीर सिंह का चौंकाने वाला बयान वायरल

मुंबई के इस इलाके में हुई सबसे ज्यादा बारिश

Mumbai Weather Update: वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने जानकारी देते हुए बताया कि, नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन (104 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं इसके बाद ए वार्ड ऑफिस (86 मिमी), कोलाबा पंपिंग स्टेशन (83 मिमी) और नगर निगम मुख्यालय (80 मिमी) का स्थान रहा। साथ ही BMC ने आगे बताया कि, मुंबई में कई दिनों से बारी बारिश हो रही है और इसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जलभराव होने के कारन यातायात भी बाधित हो रहा है।

वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते ट्रेन और फ़्लैट दोनों के शेड्यूल भी प्रभावित हुए हैं। 25 मई को सुबह 8 बजे से 26 मई को सुबह 8 बजे तक शहर में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई, पूर्वी उपनगरों में 19 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: India-Bhutan Mystic Mountain Tour: समर वेकेशन में भूटान घूमने का मौका.. IRCTC लेकर आया जबरदस्त टूर प्लान, इस दिन से शुरू हो रही यात्रा 

​हवाई यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी

Mumbai Weather Update: वहीं मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते विमानन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मुंबई में खराब मौसम (भारी बारिश) की वजह से सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से गुजारिश है कि वे http://spicejet.com/#status के जरिए से अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करते रहें। ”

इतना ही नहीं विमान कंपनी एयर इंडिया ने भी एक एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, “बारिश और आंधी की वजह से मुंबई में फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है। यात्रा का अनुभव सहज बनाने के लिए हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.