बदलापुर स्कूल यौन शोषण घटना: ठाणे की अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बदलापुर स्कूल यौन शोषण घटना: ठाणे की अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

  •  
  • Publish Date - August 26, 2024 / 06:23 PM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 06:23 PM IST

ठाणे, 26 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अदालत ने बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन शोषण को लेकर गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निजी स्कूल में सहायक के रूप में कार्यरत रहे आरोपी को उसकी पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कल्याण में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।

अधिकारी ने कहा कि अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संबद्ध घटनाक्रम में, स्कूल प्रबंधन के कुछ सदस्यों को मामले में आरोपी बनाया गया है। अधिकारी ने इस संबंध में और कोई विवरण नहीं दिया।

आरोपी स्कूल में सहायक के रूप में नियुक्त था, जहां इस महीने की शुरूआत में घटना हुई। उसे 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस में दर्ज एक शिकायत के अनुसार, उसने स्कूल के शौचालय में दो बच्चियों का यौन शोषण किया था।

पिछले सप्ताह, स्कूली बच्चों के आक्रोशित अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में तथा आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर बदलापुर स्टेशन पर रेल पटरियों को 10 घंटे तक अवरूद्ध कर दिया था। उन्होंने एक स्कूल भवन में तोड़फोड़ भी की।

विरोध प्रदर्शन के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के लिए वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन और बदलापुर के अन्य हिस्सों में पथराव की घटनाओं में कम से कम 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप