राममंदिर आंदोलन का संदेश हर दिल में गूंजा, इसलिए यह सफल हुआ: साध्वी ऋतंभरा

राममंदिर आंदोलन का संदेश हर दिल में गूंजा, इसलिए यह सफल हुआ: साध्वी ऋतंभरा

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 10:42 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 10:42 PM IST

ठाणे, 21 दिसंबर (भाषा) साध्वी ऋतंभरा ने रविवार को कहा कि सोशल मीडिया या आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी नहीं होने के बावजूद अयोध्या राम मंदिर आंदोलन सफल हुआ, क्योंकि उसका संदेश हर दिल में सच्चे और स्वाभाविक रूप से गूंजा।

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि राम जन्मभूमि मुद्दे को लेकर चला संघर्ष ‘‘ऐसे संकल्प की परिणति थी जिसका कोई विकल्प नहीं था।’’

उन्होंने कहा, “हमारा काम राम जी के कार्य के लिए है।”

उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण इस बात का प्रमाण है कि एक दृढ़ संकल्पित और एकजुट समाज क्या हासिल कर सकता है।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्र की सच्ची मजबूती केवल भौतिक शक्ति में नहीं, बल्कि “चरित्र की प्रमाणिकता” और आंतरिक विभाजनों को दूर करने में निहित है।

उन्होंने कहा कि मानवीय संकल्प में “पर्वतों को उखाड़ फेंकने” और “पत्थर को पानी में बदल देने” की शक्ति होती है, लेकिन यह शक्ति तभी सार्थक है जब वह आत्मसंयम पर आधारित हो।

उन्होंने दमितों की रक्षा के लिए प्रयास करने का आह्वान भी किया।

भाषा

अमित राजकुमार

राजकुमार