बालभारती ने प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा, अवैध रूप से छापी गयीं हजारों किताबें मिलीं

बालभारती ने प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा, अवैध रूप से छापी गयीं हजारों किताबें मिलीं

बालभारती ने प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा, अवैध रूप से छापी गयीं हजारों किताबें मिलीं
Modified Date: December 17, 2025 / 07:07 pm IST
Published Date: December 17, 2025 7:07 pm IST

नागपुर, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए पाठ्यपुस्तकें तैयार करने और प्रकाशित करने वाली संस्था ‘बालभारती’ के अधिकारियों ने बुधवार को नागपुर के एक प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा और वहां से अवैध रूप से छपी हजारों पाठ्यपुस्तकें बरामद कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

बालभारती के उत्पादन अधिकारी राजेश पोटदुखे ने पत्रकारों को बताया, “हिंगना एमआईडीसी क्षेत्र के दिगदोह स्थित प्रतिभा प्रिंटिंग प्रेस में अवैध रूप से किताबें छापने की सूचना मिलने के बाद, हम यहां निरीक्षण करने आए और किताबें अवैध रूप से छापी जाती मिलीं।”

 ⁠

उनके अनुसार, वहां बालभारती की 10,000 से 20,000 अवैध रूप से मुद्रित पुस्तकें मिलीं, जबकि नागपुर में बालभारती के बिक्री स्टोर प्रबंधक दिलीप विटकर ने इन पुस्तकों की संख्या 20,000 से 30,000 के बीच बताई।

उन्होंने कहा, ‘जांच जारी है और हम इस संबंध में शिकायत दर्ज करा रहे हैं।’

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में