पालघर में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार

पालघर में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार

पालघर में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार
Modified Date: December 28, 2025 / 04:16 pm IST
Published Date: December 28, 2025 4:16 pm IST

पालघर, 28 दिसंबर (भाषा) पालघर जिले में प्रतिबंधित गुटखा उत्पादों का कथित तौर पर भंडारण करने और बेचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी।

पेल्हार पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि दुकानदार को 25 दिसंबर को एक छापे में पकड़ा गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘जावेद अहमद जहीर उर्फ ​​अहमद अंसारी (38) के पास से 6.39 लाख रुपये का गुटखा जब्त किया गया, जिसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।’’

 ⁠

भाषा तान्या अमित

अमित


लेखक के बारे में