‘अगर लड़की सुंदर है तो…’ इस विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल

maharashtra mla shocking remarks on women: विधायक भुयार ने कहा कि खूबसूरत लड़कियां स्थायी नौकरी वाले व्यक्ति से शादी करना पसंद करती हैं। उन्होंने ये बातें एक सार्वजनिक सभा में कही हैं, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

‘अगर लड़की सुंदर है तो…’ इस विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल

maharashtra mla shocking remarks on women

Modified Date: October 2, 2024 / 10:54 pm IST
Published Date: October 2, 2024 10:51 pm IST

मुंबई: maharashtra mla shocking remarks on women महाराष्ट्रे में एक निर्दलीय विधायक ने महिलाओं की शक्ल और सूरत को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। इस विधायक को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का समर्थक माना जाता है। उनके बयान के बाद राज्य के राजनीतिक गलियारों में विधायक की जमकर आलोचना हो रही है।

वरुड-मोर्शी से निर्दलीय विधायक देवेन्द्र भुयार ने बुधवार को विवादित बयान दिया कि एक खूबसूरत लड़की किसान के बेटे से शादी नहीं करना चाहती है और इस वजह से किसान के बेटे को घटिया दुल्हन से समझौता करना पड़ता है। विधायक भुयार ने कहा कि खूबसूरत लड़कियां स्थायी नौकरी वाले व्यक्ति से शादी करना पसंद करती हैं। उन्होंने ये बातें एक सार्वजनिक सभा में कही हैं, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

read more:  स्कूलों से B.Ed शिक्षकों को हटाकर नियुक्ति देने की मांग, D.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

 ⁠

उन्होंने किसानों की समस्याओं के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र वरुद तहसील में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। देवेंद्र भुयार ने सभा में कहा कि एक खूबसूरत लड़की “मेरे और आपके जैसे” व्यक्ति से शादी नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि वह एक ऐसा पति चुनेगी जो नौकरी करता हो।

maharashtra mla shocking remarks on women  उन्होंने कहा कि दूसरे नंबर की लड़कियां किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करती हैं जो किराने की दुकान या पान की दुकान चलाता हो। उन्होंने कहा कि तीसरे दर्जे की महिलाएं किसानों से शादी करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के विवाह से पैदा होने वाले बच्चे सुंदर नहीं होते हैं।

read more:  Ambikapur News: गांधी जयंती की छुट्टी पर छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाकर कर रहे थे ऐसा काम, हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा, मचा बवाल

विधायक देवेन्द्र भुयार के इस बयान के बाद अब महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। उद्धव ठाकरे समूह की नेता सुषमा अंधारे ने इसकी आलोचना की है और कहा है कि भुयार का यह बयान किसान के बच्चों का मजाक है और महिलाओं का अपमान है। इस तरह के वाक्यांश उस अहंकार से आते हैं कि शासकों को यकीन है कि चाहे वे कुछ भी करें, उन्हें दंडित नहीं किया जाएगा। अंधारे ने यह भी पूछा कि क्या आपका एजेंडा किसानों और महिलाओं का मजाक उड़ाना है।

इधर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भुयार की आलोचना की है। उन्होंने पूछा कि क्या महिलाएं उपभोग का साधन हैं? उसी जिले से विधायक ठाकुर ने कहा, “अजित पवार और सत्ता में बैठे लोगों को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए। महिलाओं का ऐसा वर्गीकरण कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज आपको सबक सिखाएगा।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com