मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा) भाजपा विधायक गोपीचंद पडालकर ने बृहस्पतिवार को एक ‘बड़ी साजिश’ का हवाला देते हुए यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कॉलेज जाने वाली हिंदू लड़कियों को जिम जाने के बजाय घर पर ही योग करना चाहिए जहां ‘आप नहीं जानते कि जिम में प्रशिक्षक कौन है?’’
महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए पडालकर ने किसी का नाम लिए बिना दावा किया कि ‘‘वे’’ (स्पष्ट रूप से दूसरे समुदाय के सदस्यों का संदर्भ देते हुए) महिलाओं को लुभा रहे हैं।
पडालकर ने कहा, ‘हिंदू लड़कियों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे ऐसे जिम न जाएं जहां उन्हें पता नहीं होता कि ट्रेनर कौन है। बेहतर होगा कि आप घर पर ही योग करें। आपको नहीं पता कि यह कितनी बड़ी साजिश है। हिंदू युवतियों से कहें कि उन्हें घर पर ही योग या व्यायाम करना चाहिए। उन्हें प्रशिक्षण के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं है।’
उन्होंने कहा कि बिना पहचान पत्र के कॉलेज जाने वाले युवाओं की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए।
सांगली जिले के जाट से भाजपा विधायक ने कहा, ‘हमें एक मजबूत निवारक तंत्र बनाने की जरूरत है।’
भाषा तान्या नरेश
नरेश