भारतीय विचार और मूल्यों पर बनेगा नया भारत: आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार

भारतीय विचार और मूल्यों पर बनेगा नया भारत: आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 09:35 PM IST

नागपुर, सात दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने कहा है कि ‘नया भारत’ भारतीय मूल्यों पर आधारित होगा।

कुमार ने शनिवार को सिम्बायसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) में आयोजित प्राध्यापकों के सेमिनार ‘उत्तिष्ठ भारत’ में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल भारतीय विचारों से ही संभव होगा, जिसके लिए देश को आत्म-विस्मृति, आत्मविश्वास की कमी और नकल की प्रवृत्तियों पर काबू पाना होगा।

उन्होंने कहा, ‘आत्मविश्वास, सच्ची देशभक्ति, संगठन, अनुशासन और आत्म-सम्मान से परिपूर्ण समाज के निर्माण से ही राष्ट्र का पुनरुत्थान होगा।’

संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के पीछे आरएसएस के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कुमार ने कहा कि यह उत्सव का विषय नहीं, बल्कि आत्मचिंतन, आत्मविश्लेषण और आत्म-सुधार का अवसर है।

उन्होंने कहा, ‘आरएसएस राष्ट्र निर्माण के लिए समाज को संगठित करने को लेकर सभी गांवों, कस्बों और ज़िलों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगा। आरएसएस का गठन संगठन बनाने के लिए नहीं, बल्कि समाज निर्माण के लिए हुआ था।’

कुमार ने कहा कि आरएसएस का लक्ष्य राष्ट्र और मानव निर्माण है। कुमार ने कहा, ‘राष्ट्रीय पुनरुत्थान का अर्थ है समाज को जागृत और संगठित करने के लिए राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना और राष्ट्र को उसके सर्वोच्च गौरव की ओर ले जाना।’

भाषा आशीष नरेश

नरेश