भाजपा महाराष्ट्र चुनाव के लिए तैयार, गठबंधन उम्मीदवारों की जीत के लिए कड़ी मेहनत करेगी: बावनकुले

भाजपा महाराष्ट्र चुनाव के लिए तैयार, गठबंधन उम्मीदवारों की जीत के लिए कड़ी मेहनत करेगी: बावनकुले

भाजपा महाराष्ट्र चुनाव के लिए तैयार, गठबंधन उम्मीदवारों की जीत के लिए कड़ी मेहनत करेगी: बावनकुले
Modified Date: July 19, 2024 / 05:46 pm IST
Published Date: July 19, 2024 5:46 pm IST

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी कुछ महीनों में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी कि सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी उम्मीदवार चुनाव जीत जाएं।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में राज्य भाजपा के 30 सदस्यीय कोर समूह के साथ चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिन में भी विचार-विमर्श जारी रहेगा।

बावनकुले ने कहा कि चर्चा पार्टी की जमीनी स्तर पर मजबूती पर केंद्रित थी और महायुति सहयोगियों या उसके नेताओं के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा गया। महायुति में भाजपा के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘रविवार को पुणे में होने वाले भाजपा के राज्य सम्मेलन में करीब 5,300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। पहले सत्र को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे, जबकि सम्मेलन के दूसरे भाग को अमित शाह संबोधित करेंगे।’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। हमने पंचायत चुनावों पर भी चर्चा की। कल 150 (महाराष्ट्र विधानसभा सीट) पर चर्चा हुई और शेष सीट (288 सदस्यीय सदन में) पर आज विचार-विमर्श किया जाएगा। हम सभी सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए, जो भी करना होगा, करेंगे।’

बावनकुले ने कहा, ‘एमवीए का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। वे सभी मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं। महायुति उचित समय पर मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेगी।’

महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में