भाजपा ने बीएमसी चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
भाजपा ने बीएमसी चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुंबई नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले सोमवार को 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
इस सूची में 2017 में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव जीतने वाले कुछ पार्षदों के नाम भी शामिल हैं। उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख नाम भाजपा के राज्य मीडिया प्रमुख नवनाथ बान (38) का है, जो उम्मीदवारों में सबसे युवा हैं।
बान शिवाजीनार क्षेत्र के वार्ड नंबर 135 से चुनाव लड़ेंगे।
मुंबई समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों का चुनाव 15 जनवरी को होगा। मतगणना अगले दिन होगी।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



