सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही भाजपा: प्रतापगढ़ी

सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही भाजपा: प्रतापगढ़ी

सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही भाजपा: प्रतापगढ़ी
Modified Date: January 10, 2026 / 01:18 pm IST
Published Date: January 10, 2026 1:18 pm IST

अकोला, 10 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा पर “फूट डालो और राज करो” की नीति अपनाने का आरोप लगाया है।

नगर निकाय चुनाव के संबंध में शुक्रवार को कांग्रेस की एक बैठक को संबोधित करने के बाद प्रतापगढ़ी ने पत्रकारों से कहा, “भाजपा ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपना रही है। नफरत का ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। भाजपा के मंत्री समाज को बांटने वाली भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि मुंबई को कभी भी धारावी की तरह “बेचने” नहीं दिया जाएगा। प्रतापगढ़ी ने कहा कि हवाई अड्डों का निजीकरण किया जा रहा है।

 ⁠

कांग्रेस नेता ने कहा, “मुंबई महाराष्ट्र की है और हमेशा राज्य का हिस्सा रहेगी।”

शायर व राजनीतिक नेता प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीति लोगों को बांटने और उन्हें शिक्षा से दूर रखने पर टिकी है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में