मुंबई, 10 जून (भाषा) मुंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को आदेश दिया कि वह 2015 में होटल में लगी आग में मारे गये आठ लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दे।
अदालत ने बीएमसी पर कर्तव्य का पालन करने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप भी लगाया।
कुर्ला स्थित ‘होटल सिटी किनारा’ में 16 अक्टूबर, 2015 को आग लग गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में से सात 18-20 वर्ष की आयु के छात्र थे और आठवां पीड़ित विरार का 31-वर्षीय डिजाइन इंजीनियर था।
उच्च न्यायालय पीड़ितों के माता-पिताओं की उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था, जिनमें लोकायुक्त के फरवरी 2017 के आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी। लोकायुक्त ने आग की घटना की जांच का अनुरोध खारिज कर दिया था।
लोकायुक्त ने उनकी याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा था कि प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। पीड़ित परिवारों ने मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की।
उच्च न्यायालय ने मंगलवार को अपने फैसले में बीएमसी को 12 सप्ताह के भीतर प्रत्येक पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया।
अदालत ने कहा, ‘‘कार्रवाई करने में बीएमसी की विफलता के कारण होटल किनारा में अवैध गतिविधि बेरोकटोक जारी रही और अंततः आग की घटना घटित हुई तथा लोगों की जान चली गई।’’
न्यायमूर्ति बी. पी. कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदौस पूनीवाला की पीठ ने कहा कि यह “चौंकाने वाला” है कि बीएमसी होटल के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू करने में विफल रही, जबकि उसे पता था कि होटल के पास अग्निशमन विभाग से अपेक्षित अनुमति नहीं है।
न्यायालय ने कहा, ‘‘अगर बीएमसी ने तुरंत कार्रवाई की होती, तो आग की घटना निश्चित रूप से नहीं होती।’’
पीठ ने कहा, ‘‘बीएमसी द्वारा बरती गयी लापरवाही और वैधानिक कर्तव्यों का उल्लंघन आग का एक संभावित कारण रहा और नगर निकाय को उसके अधिकारियों के कृत्य और चूक के लिए उत्तरदायी ठहराया जा सकता है।’’
अदालत ने कहा कि आठ लोगों की जान जाने से उनके परिवारों के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का घोर उल्लंघन हुआ है।
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि होटल ने लाइसेंस की कई शर्तों का उल्लंघन किया है, जिसमें ‘मेजेनाइन फ्लोर’ पर एक सेवा क्षेत्र का संचालन करना शामिल है। इस क्षेत्र को भंडारण क्षेत्र माना जाता था।
पीठ ने कहा है कि होटल के पास अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं था।
अदालत ने कहा कि होटल को अग्निशमन विभाग से कोई भी अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना खानपान और आवास संबंधी लाइसेंस दिया गया था।
जिस वक्त आग लगी तब आठ पीड़ित इस तल पर बैठे थे और उनकी मृत्यु हो गई।
उच्च न्यायालय ने कहा कि होटल में आग और आठ व्यक्तियों की मृत्यु रोकने में लापरवाही बरतने के लिए नगर निकाय के अधिकारियों को कोई सजा नहीं भुगतनी पड़ी।
भाषा सुरेश प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)