बीएमसी चुनाव:शिवसेना (उबाठा) के 65 में से 64 पार्षदों ने पंजीकरण पूरा किया,एक पार्षद अनुपस्थित रहीं

बीएमसी चुनाव:शिवसेना (उबाठा) के 65 में से 64 पार्षदों ने पंजीकरण पूरा किया,एक पार्षद अनुपस्थित रहीं

बीएमसी चुनाव:शिवसेना (उबाठा) के 65 में से 64 पार्षदों ने पंजीकरण पूरा किया,एक पार्षद अनुपस्थित रहीं
Modified Date: January 21, 2026 / 09:51 pm IST
Published Date: January 21, 2026 9:51 pm IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के हालिया चुनावों में निर्वाचित शिवसेना (उबाठा) के 65 सदस्यों में से एक पार्षद को छोड़कर 64 ने बुधवार को अनिवार्य पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलें लगने लगीं।

अधिकारियों ने बताया कि यह पंजीकरण मुंबई के नए नगर निकाय के गठन से पहले आवश्यक औपचारिकताओं का हिस्सा है।

शिवसेना (उबाठा) के एक वरिष्ठ नेता ने नवी मुंबई के संभागीय आयुक्त कार्यालय ‘कोंकण भवन’ में डॉ. शीतल म्हस्के की अनुपस्थिति की अटकलों को खारिज कर दिया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि म्हस्के शिवसेना (उबाठा) के संपर्क में हैं।

म्हस्के 15 जनवरी को हुए बीएमसी चुनावों में पूर्वी मुंबई के चांदिवली क्षेत्र के वार्ड नंबर 157 से चुनी गईं। उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों में 14,749 वोट हासिल किए और अपनी निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी आशा तायडे को हराया।

‘कोंकण भवन’ का दौरा करने वाले समूह में शामिल शिवसेना (उबाठा) के एक नवनिर्वाचित पार्षद ने बताया कि म्हस्के को छोड़कर कुल 64 नवनिर्वाचित सदस्य पंजीकरण के लिए उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि म्हस्के की अनुपस्थिति का कारण ज्ञात नहीं है, और न ही यह जानकारी है कि क्या उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल न होने के बारे में पार्टी नेतृत्व को सूचित किया था।

इस मामले पर टिप्पणी के लिए म्हस्के से संपर्क नहीं हो सका।

भाषा शफीक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में