बीएमसी चुनाव : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के भाई ने 124 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की
बीएमसी चुनाव : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के भाई ने 124 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की
मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के छोटे भाई मकरंद नार्वेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के सबसे धनी उम्मीदवारों में से एक हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 124.4 करोड़ रुपये है।
भाजपा के टिकट पर वार्ड नंबर 226 से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे मकरंद बीएमसी चुनाव में सबसे धनी उम्मीदवार हो सकते हैं।
‘सबसे अधिक संपत्ति’ वाले अन्य उम्मीदवारों में पूर्व शिवसेना विधायक सदा सर्वंकर के बेटे समाधान सर्वंकर ने 46.59 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि शिवसेना (उबाठा) की उम्मीदवार और पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव ने 46.34 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।
निर्वाचन आयोग के समक्ष दायर किए गए हलफनामे के अनुसार, मकरंद नार्वेकर की संपत्ति (जिसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है) नौ साल पहले की तुलना में 1,868 प्रतिशत बढ़ गई है।
संपत्तियों में हुई तीव्र वृद्धि और आंकड़ों की सटीकता के बारे में जानने के लिए संपर्क करने पर मकरंद नार्वेकर ने जवाब दिया कि वह ‘‘पुनः पुष्टि करके शीघ्र ही उत्तर देंगे।’’ हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर 2017 में महानगरपालिका का चुनाव लड़ते समय उन्होंने 6.3 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 2012 में, जब उन्होंने पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निकाय चुनाव लड़ा था, तब उनकी संपत्ति 3.67 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक उनकी कुल आय 2.77 करोड़ रुपये है।
विपक्षी दलों ने विधानसभा अध्यक्ष और कोलाबा से भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर पर बीएमसी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने और इससे जुड़ी सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। राहुल नार्वेकर ने इन आरोपों को ‘‘बेबुनियाद’’ और राजनीति से प्रेरित बताया है।
वार्ड 226 में मकरंद नार्वेकर के खिलाफ एकमात्र उम्मीदवार तेजल पवार ने बुधवार को आरोप लगाया कि उन पर और उनके पति दीपक पवार पर चुनावी दौड़ से हटने का दबाव बनाया जा रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार तेजल को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का समर्थन प्राप्त है।
भाषा गोला नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


