बीएमसी चुनाव: पार्टी कार्यालय से एबी फॉर्म ‘चोरी’ करने के आरोप में महिला भाजपा नेता पर मामला दर्ज

बीएमसी चुनाव: पार्टी कार्यालय से एबी फॉर्म 'चोरी' करने के आरोप में महिला भाजपा नेता पर मामला दर्ज

बीएमसी चुनाव: पार्टी कार्यालय से एबी फॉर्म ‘चोरी’ करने के आरोप में महिला भाजपा नेता पर मामला दर्ज
Modified Date: January 4, 2026 / 01:09 am IST
Published Date: January 4, 2026 1:09 am IST

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) पुलिस ने 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों के लिए कथित तौर पर पार्टी कार्यालय से ‘एबी’ फॉर्म चुराकर उसी के आधार पर नामांकन दाखिल करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, सोमवार को सायन क्षेत्र के वार्ड नंबर 173 से नामांकन दाखिल करने के लिए शिल्पा दत्ता केलुस्कर को ‘एबी’ फॉर्म जारी किया गया था, लेकिन उसी शाम यह फॉर्म उनसे वापस ले लिया गया।

इसके बाद फॉर्म को दादर स्थित भाजपा कार्यालय में जमा कराया गया, जहां कार्यालय सचिव दिनेश जगताप ने उसे एक दराज में रख दिया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि बाद में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की पूजा रामदास कांबले को उसी वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए ‘एबी’ फॉर्म दिया गया। भाजपा और शिवसेना ने बीएमसी चुनाव के लिए गठबंधन किया है।

अधिकारी ने बताया कि ‘एबी’ फॉर्म उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में