बीएमसी को वार्ड परिसीमन पर 812 सुझाव, आपत्तियां मिलीं |

बीएमसी को वार्ड परिसीमन पर 812 सुझाव, आपत्तियां मिलीं

बीएमसी को वार्ड परिसीमन पर 812 सुझाव, आपत्तियां मिलीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : February 15, 2022/1:35 am IST

मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को 236 चुनावी वार्ड के परिसीमन के अपने मसौदे पर 800 से अधिक सुझाव और आपत्तियां मिली हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा महानगर में वार्डों की संख्या 227 से बढ़ाकर 236 करने को हरी झंडी दिए जाने के बाद बीएमसी ने वार्ड की सीमाओं को फिर से तय करने और नौ नयी सीटें बनाने के लिए परिसीमन का मसौदा प्रस्ताव तैयार किया है।

बीएमसी ने एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच अपने मसौदे पर नागरिकों से सुझाव/आपत्तियां आमंत्रित की थीं।

अधिकारी के अनुसार, 812 सुझावों और आपत्तियों में से अंतिम दिन (सोमवार) 454 सुझाव/आपत्तियां मिलीं।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बीएमसी को 16 फरवरी तक सुझावों और आपत्तियों का विवरण तैयार करना होगा और आयोग द्वारा अधिकृत एक अधिकारी 26 फरवरी तक उन पर अंतिम सुनवाई करेगा।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers