नागपुर हवाईअड्डे पर बम की धमकी, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
नागपुर हवाईअड्डे पर बम की धमकी, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
नागपुर, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर हवाईअड्डे पर मंगलवार को बम की धमकी मिलने के बाद परिसर की व्यापक तलाशी ली गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को मंगलवार सुबह नागपुर हवाईअड्डे पर बम की धमकी का एक ईमेल मिला। बाद में यह सूचना यहां हवाईअड्डा प्राधिकरण को दी गई।”
उन्होंने कहा कि संबंधित समिति ने धमकी भरे ईमेल का आकलन किया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सभी आवश्यक जांच की गई।
अधिकारी ने बताया कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



