बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कथावाला सेवानिवृत्त हुए

बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कथावाला सेवानिवृत्त हुए

  •  
  • Publish Date - March 23, 2022 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मुंबई, 23 मार्च (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस जे कथावाला बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए और इस मौके पर उन्होंने अपनी न्यायिक यात्रा को एक ”तीर्थ” करार दिया।

न्यायमूर्ति कथावालाने हाल में मध्यरात्रि तक सुनवायी की थी जबकि एक मौके पर उन्होंने तड़के तीन बजकर 30 मिनट तक सुनवायी की थी।

मुंबई में ‘एडवोकेट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया’ (एएडब्ल्यूआई) द्वारा आयोजित विदायी समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति कठवल्ला ने कहा, ”मेरे लिये न्यायाधीश का पद कोई करियर बनाने का कदम या पेशेवर तौर पर ऊंचाई पर पहुंचने जैसा नहीं था। हालांकि, सच्चाई यह है कि यह एक तीर्थयात्रा थी जो आज समाप्त हो रही है।”

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति कथावाला को काम के प्रति समर्पित माना जाता है क्योंकि वह अदालत के अवकाश के दिनों में भी काम किया करते थे।

भाषा शफीक अनूप

अनूप