ठाणे के सरकारी अस्पताल के आरएमओ के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज |

ठाणे के सरकारी अस्पताल के आरएमओ के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज

ठाणे के सरकारी अस्पताल के आरएमओ के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज

:   June 5, 2023 / 03:01 PM IST

ठाणे, पांच जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के सरकारी अस्पताल की एक महिला रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी (आरएमओ) के खिलाफ एक निजी अस्पताल में मरीजों को रेफर करने के नाम पर वहां के एक अधिकारी से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ इलाके के एक निजी अस्पताल को मरीजों के इलाज के लिए ‘कर्मचारी राज्य बीमा निगम’ (ईएसआईसी) के पैनल में पंजीकृत किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर इलाके में कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईएस) अस्पताल के आरएमओ ने मरीजों को इलाज के लिए वहां भेजने और मरीजों को रेफरल फॉर्म (अनुमति पत्र) जारी करने के लिए निजी अस्पताल के प्रशासक से कथित तौर पर 2022 में 40,000 रुपये की मांग की और उक्त राशि को स्वीकार किया।

प्राथमिकी के मुताबिक, आरएमओ ने इस साल मार्च महीने में अस्पताल के प्रशासक से कथित तौर पर अतिरिक्त डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासक ने बाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद एक जून को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरएमओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

भाषा साजन प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)