मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे-सतारा राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर एक वातानुकूलित बस (एसी बस) में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बस में 30 लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर राज्य परिवहन की ‘शिवशाही’ बस स्वारगेट-सांगली मार्ग पर सतारा शहर के निकट वाढे फाटा में थी, जिस दौरान उसमें यह घटना घट गई।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के प्रवक्ता ने बताया कि एसी बस में चालक दल के दो सदस्यों के अलावा 30 यात्री सवार थे।
उन्होंने बताया कि बस का पिछला बायां टायर फटने के बाद उसमें आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
भाषा योगेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)