ठाणे में बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: October 13, 2025 / 10:50 am IST
Published Date: October 13, 2025 10:50 am IST

ठाणे, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यापारी के खिलाफ बिना अनुमति पटाखों का भंडारण और बिक्री करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दिवाली पूर्व निरीक्षण अभियान के तहत 8 और 9 अक्टूबर की दरम्यानी रात उल्हासनगर क्षेत्र में छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान व्यापारी की दुकान से विभिन्न ब्रांडों के पटाखों का बड़ा भंडार बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 2,09,450 रुपये बताई गई है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच दल ने जब आरोपी से पटाखों के भंडारण और बिक्री के लिए वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र मांगा, तो वह प्रस्तुत करने में विफल रहा। इसके बाद पूरा स्टॉक जब्त कर लिया गया और मामला दर्ज किया गया।’’

व्यापारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा विधिवत जारी आदेश की अवहेलना) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत, साथ ही विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में