नवी मुंबई में बाल मजदूरी करवाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नवी मुंबई में बाल मजदूरी करवाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, 18 जून (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में नाबालिगों से मजदूरी करवाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) के अधिकारियों ने शनिवार को एक निरीक्षण के दौरान पाया कि उल्वे इलाके में वहलगांव के दो गैराज मालिकों ने 16 साल और 17 साल की उम्र के दो नाबालिग लड़कों को गैराज में भारी और खतरनाक कामों में लगाया था।
अधिकारी के मुताबिक, एक अन्य मामले में एएचटीसी दल ने पाया कि 42 वर्षीय एक होटल मालिक ने नेरूल इलाके में स्थित अपने होटल में तीन नाबालिगों को काम पर रखा था।
अधिकारी के अनुसार, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम के प्रावधानों के तहत नवी मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में दोनों गैराज मालिकों और एक होटल मालिक के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा साजन पारुल
पारुल

Facebook



