केंद्रीय एजेंसिया, अदालतें उस दिशा में जा रही हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती हैः राउत |

केंद्रीय एजेंसिया, अदालतें उस दिशा में जा रही हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती हैः राउत

केंद्रीय एजेंसिया, अदालतें उस दिशा में जा रही हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती हैः राउत

:   Modified Date:  March 23, 2023 / 10:40 PM IST, Published Date : March 23, 2023/10:40 pm IST

मुंबई, 23 मार्च (भाषा) शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठकारे) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में मिली सजा संकेत देती है कि केंद्रीय एजेंसियां और अदालतें उस दिशा में जा रही हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती है और विपक्ष का आवाज दबाती है।

राउत ने संवाददाताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने राजनीतिक रैली में बयान दिया था और यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि किसकी मानहानि हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के सूरत में अदालत है। इसलिए इससे अलग फैसला आने की उम्मीद नहीं थी। ’’

उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘ सजा देने में उनका (भारतीय जनता पार्टी) हाथ है…फिर चाहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हो, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) हो या अदालतें हो। वे एक ही दिशा में जा रहे हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती है और विपक्ष की आवाज दबाती है। लेकिन इससे विपक्ष की आवाज मजबूत होगी।’’

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र के लिए लड़ता रहेगा।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)